Breaking News

खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर लगा जुर्माना,  दो लाख से अधिक रुपये वसूल गये

लखनऊ, अब खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर आर्थिक दंड की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें दो लाख रुपये से अधिक वसूले भी जा चुकें हैं।

वाराणसी में  75 घंटे अनवरत चल रहे स्वच्छता अभियान  के जरिए जहां एक ओर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कोशिश है तो दूसरी तरफ खुले कूड़ा फेंकने वाले लोगों पर जुर्माने के तहत नगर निगम ने दो लाख से अधिक रुपये वसूल किया जा चुका है।  स्वच्छ काशी मिशन के तहत नगर निगम ने शहर में ये अभियान चला रखा है।

नगर निगम ने  तीन दिनों तक शहर में 75 घंटे का विशेष सफाई अभियान चलाया और कई कूड़ा स्ठलों को साफ कर दिया। लेकिन अब पुन: उन स्थानों पर कोई कूड़ा नडाले और लोगों के अंदर सार्वजनिक स्थानों पर  कूड़ा फेंकने की प्रवृत्ति पर रोक लगे, इसके लिये आर्थिक दंड की कार्रवाई भी की जा रही है। सड़क पर भवन निर्माण सामग्री फैलाकर रखने वालों पर भी कार्रवाई की गई और 50 हजार रुपये का चालान काटा गया। जहां गंदगी फैलाने वालों के लिये नगर निगम का ये एक्शन डर पैदा कर रहा है, वहीं शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने वालों ने इस एक्शन का स्वागत किया है।