हमीरपुर में एक बंदी समेत तीन कोरोना पॉजिटिव,संख्या पहुंची 168

हमीरपुर, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में आज कोरोना के तीन और मामले पाॅजिटिव मिलने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 168 हो गई।

मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डा0 आर के सचान ने बताया आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले। इनमें कुरारा क्षेत्र के उमरी गांव का एक युवक छेडखानी के आरोप में एक सप्ताह से जेल में बंद था। जेलर रामकरन का दावा है कि यह अलग बैरिक में बंद था, लेकिन जेल में बंदियो में दहशत है, अभी सभी बंदियों का कोरोना परीक्षण नहीं कराया गया है। इसके अलावा एक संक्रमित जिला अस्पताल का बार्ड वाय है जबकि तीसरा मामला
मौदहा का बताया गया है ।

उन्होंने बताया तीनों संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जिले में 168 संक्रमितों में अभी तक 94 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि तीन की मृत्यु हो गई। जिले में अभी 68 कोरोना एक्टिव हैं।

Related Articles

Back to top button