सड़क दुर्घटना में तीन मरे, 13 घायल

यांगून, म्यांमार के शान राज्य में बुधवार को एक एक्सप्रेस बस के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।

देश के अग्निशमन सेवा विभाग ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया बस दुर्घटना आज तड़के नावंघकियो कस्बे में हुई। स्थानीय समयानुसार तड़के साढ़े तीन बजे प्योंडांगसू राजमार्ग के गोटे ट्विन रोड पर बस का ब्रेक फेल होने के कारण बस पलट गई। बस में 16 यात्री सवार थे जिनमें से तीन यात्रियों की मौत हो गयी और 13 अन्य घायल हो गए।

घटनास्थल पर बचाव अभियान में लगे एक फ्यू सिन माइटार सामाजिक विकास संगठन के सदस्य ने बताया कि हादसे में बस की बॉडी पूरी तरह से टूट गयी और बचाव अभियान के बाद सड़क पर बसों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है।.
विभाग ने बताया कि दुघर्टना में घायल यात्रियों का नावंघकियो कस्बे के जनरल अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button