Breaking News

गुजरात से चलेगी तीन गणपति विशेष ट्रेन

अहमदाबाद, गणपति महोत्सव के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने गुजरात के अहमदाबाद और वडोदरा से तीन गणपति विशेष ट्रेनों की 12 सेवाओं के वसई रोड के रास्ते परिचालन का निर्णय लिय है। ये ट्रेनें अहमदाबाद-कुडाल, अहमदाबाद-सावंतवाड़ी रोड और वडोदरा-रत्नागिरी के बीच विशेष किराये पर चलेंगी।

प. रेलवे की ओर से रविवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन नंबर 09416/09415 अहमदाबाद – कुडाल (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराये पर चार फेरे: ट्रेन नंबर 09416 अहमदाबाद – कुडाल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार को 09.30 बजे अहमदाबाद से निकलकर 16.25 बजे वसई रोड पहुंचेगी और बुधवार को 04.30 बजे कुडाल पहुंचेगी।

यह ट्रेन 18 और 25 अगस्त को चलेगी। इसी तरह वापसी की दिशा में ट्रेन नंबर 09415 कुडाल – अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बुधवार को 05.30 बजे कुडाल से निकलकर 17.40 बजे वसई रोड और गुरुवार को 00.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 और 26 अगस्त को चलेगी। यह ट्रेन वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगाँव, वीर, खेड़, चिपलून, सावरडा, अरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली और सिंधुदुर्ग स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।

ट्रेन नंबर 09418/09417 अहमदाबाद – सावंतवाड़ी रोड (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चार फेरे: ट्रेन नंबर 09418 अहमदाबाद – सावंतवाड़ी रोड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से शुक्रवार को 16.15 बजे निकलकर वसई रोड पर शनिवार को 01.30 बजे और 12.40 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 और 28 अगस्त, 2020 को चलेगी।

इसी तरह, वापसी की दिशा में ट्रेन संख्या 09417 सावंतवाड़ी रोड – अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शनिवार को 13.40 बजे सावंतवाड़ी रोड से रवाना होगी तथा रविवार को 01.55 बजे वसई रोड और 07.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 और 29 अगस्त को चलेगी। यह ट्रेन वड़ोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगाँव, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।

ट्रेन नंबर 09106/09105 वडोदरा – रत्नागिरी (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर: ट्रेन नंबर 09106 वडोदरा – रत्नागिरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रविवार को 15.20 बजे वडोदरा से निकलकर 21.35 बजे वसई रोड पहुंचेगी और सोमवार को 05.30 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 और 30 अगस्त को चलेगी। इसी तरह वापसी की दिशा में ट्रेन नंबर 09105 रत्नागिरी – वडोदरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रत्नागिरी से सोमवार को 07.20 बजे रवाना होगी और उसी दिन वसई रोड पर 15.10 बजे और वडोदरा स्टेशन पर 20.15 बजे पहुंचेगी।

यह ट्रेन 24 और 31 अगस्त को चलेगी। यह ट्रेन भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगाँव, वीर, खेड़, चिपलून, सावरडा, अरवली रोड और संगमेश्वर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच होंगे। ट्रेन नं. 09416, 09418 और 09106 के लिए बुकिंग 17 अगस्त से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।

उल्लेखनीय है कि ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। इनमें कोई अनारक्षित सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच नहीं होंगे, केवल द्वितीय श्रेणी के आरक्षित सीटिंग कोच होंगे।