औरैया में आग लगने से तीन घर स्वाहा, लाखों का हुआ नुकसान?

औरैया, उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बेला क्षेत्र के ग्राम पटना में रविवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन घरों का सामान जलकर राख हो गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम पटना निवासी राम बहादुर सपरिवार खेतों में काम करने गए थे कि दोपहर के समय उनके घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे गृहस्थी का सभी सामान जलकर राख हो गया। हवा के रुख से आग की लपटों ने पड़ोसी राम औतार और अरविन्द्र के घरों को भी चपेट में ले लिया जिससे उनकी गृहस्थी भी जलकर राख हो गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुचे क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह व बेला थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया, जिससे आग पूरे गांव में फैलने से बच गयी। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों घरों से करीब छह लाख से अधिक का नुकसान हो गया है।

Related Articles

Back to top button