Breaking News

छात्रों के लिये मार्केट में तीन नए टेबलेट लॉन्च, कीमत है इतनी कम ?

नई दिल्ली ,  मोबाइल फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने ई शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रों के वास्ते तीन नए टेबलेट लॉन्च किय है जिसकी कीमत 15499 रुपए तक है।

कंपनी के अध्यक्ष एवं कारोबार प्रमुख सुनील रैना ने इन टेबलेट को लॉन्च करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण बच्चों और माता पिता के समक्ष पढ़ाई को लेकर बहुत बड़ी चुनौती आई है जिसमें मदद के लिए कि कंपनी ने नए टैबलेट उतारे हैं जो एजुकेशन को के लिए उपयुक्त है। लावा के एजुकेशन सीरीज के तहत तीन टेबलेट उतारे गए हैं जिसमें मैग्नम एक्सएल, औरा और आइवरी शामिल है। ये टेबलेट ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर आज से उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि लावा मैग्नम एक्सएल का स्क्रीन 10.1इंचका है और इसमें 6100 एम ए एच की बैटरी है। इसमें 2 एमपी का फ्रंट कैमरा और 5एमपी का रीयर कैमरा है। इंटरनल मेमोरी 32जीबी है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इसकी कीमत 15499 रुपए है। लावा औरा का स्क्रीन 8इंच का है और इसमें 5100एम ए एच की बैटरी है। इसकी इंटरनल मेमोरी 32 जीबी है। इसका फ्रंट कैमरा 5एमपीका जबकि रियर कैमरा 8एमपीका है। इसकी कीमत 12999रुपए है। इसी तरह से लावा आइवरी का स्क्रीन 7इंच का है। इसमें 2एमपी का फ्रंट और 5एमपी का रियर कैमरा है। इसकी इंटरनल मेमोरी 16जीबी है। इसकी कीमत 9499रुपए है।