अपराधियों से साठगांठ और वसूली में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

प्रयागराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने अपराधियों से साठ-गांव रखने और वसूली करने के आरोप में दो दरोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्री दीक्षित ने इस प्रकार के पुलिसकर्मियों की एक लिस्ट तैयार कर रखी है। लिस्ट के अनुसार जिन पुलिसकर्मियों के अवैध वसूली और अपराधियों से साठगांठ करके जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है उन्हें खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है।

उन्होने बताया कि श्री दीक्षित ने नवाबगंज थाने में तैनात दरोगा इबरार अंसारी डांडी चौकी इंचार्ज दुर्गेश कुमार राय के साथ सिपाही सुरजेश यादव को अपराधियों को संरक्षण देने और उनके साथ घूमने फिरने के तहत कार्रवाई करते हुए तीनो को सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

उन्होने बताया कि तीनों के खिलाफ शिाकयत मिलने पर गोपनीय ढंग से जांच करायी गयी थी और आरोप सही पाये जान पर तीनों को ततकाल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उन्होने बताया कि पुलिस की लगातार खराब कार्य प्रणाली पर नियंत्रण करने तथा जनता के बीच पुलिस की छवि सुधारने के लिए कडे कदम उठाये जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button