आज फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम,रेट जानकर रह जाएगें हैरान…
November 23, 2018
नई दिल्ली, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती लगातार जारी है. आज भी ईंधन काफी सस्ता हुआ है. आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 40 से 45 पैसे की कटौती हुई है. इस तरह नवंबर महीने में ही ईंधन 4 रुपये तक सस्ता हो गया है.
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम शुक्रवार को 75.57 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि मुंबई में 81.10 रुपये, कोलकाता में 77.53 रुपये तथा चेन्नई में पेट्रोल 78.46 रुपये प्रति लीटर की दर पर बेचा जा रहा है. उधर, दिल्ली में डीज़ल के दाम भी कम होकर 70.56 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं, जबकि एक लीटर डीज़ल की कीमत मुंबई में 73.91 रुपये, कोलकाता में 72.41 रुपये तथा चेन्नई में 74.55 रुपये रही.
इसी साल अक्टूबर माह में अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव की वजह से देश में भी ईंधन के दाम आसमान छूने लगे थे, और सर्वकालिक उच्चतम स्तर तक पहुंच गए थे. हालांकि इसके तुरंत बाद से ही पेट्रोल और डीज़ल के दामों में गिरावट का दौर शुरू हो गया था. कीमतों में कमी का दौर उस वक्त शुरू हुआ, जब अमेरिका ने ईरान पर लगाई पाबंदियों को लेकर अपना रुख नर्म किया तथा आठ देशों को अस्थायी रूप से ईरान से तेल आयात करते रहने की अनुमति दे दी. इन देशों में भारत के अलावा चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, तुर्की, इटली, संयुक्त अरब अमीरात तथा ताइवान शामिल थे.