आज होगा बड़ी मूंछों वालों का मुकाबला, दिये जायेंगे 10 पुरस्कार
November 22, 2018
बदायूँ, उत्तर प्रदेश में रुहेलखंड के मिनी कुम्भ कहे जाने वाले बदायूँ के प्रसिद्ध ककोड़ा मेला में राजस्थान की तर्ज पर गुरूवार 22 नवम्बर को बड़ी मूंछाें वालों के बीच मुकाबला होगा। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अनूठी पहल पर साढे बारह बजे मेले में मूंछ कंपटीशन रखा गया है।
जिले में जितने लोगों ने बड़ी-बड़ी मूछें रखी हुई हैं, उनसे जिलाधिकारी ने स्वयं मूंछ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ककोड़ा मेला में पहुंच कर पंजीकरण कराने का निवेदन किया है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्राधिकारी उझानी भूषण वर्मा एवं उपजिलाधिकारी सदर पारसनाथ मौर्य पर इस कार्यक्रम के आयोजन का जिम्मा होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि सबसे अच्छी मूंछ जिसकी होगी उसको 5000 रूपये का पुरस्कार मिलेगा। दूसरे नंबर वाले को 3000 तथा तीसरे को 2000 रूपये का पुरस्कार मिलेगा। चौथी, पांचवी, छठी, सातवीं, आठवीं, नौवीं एवं दसवीं नंबर की मूछों को एक-एक हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। कुल 10 पुरस्कार रखे गए है और प्रतिभाग करने वाले सभी को प्रशंसा पत्र भी अलग से दिए जाएंगे।