अब तक आपके लिए रेलवे में सफर के दौरान आईडी प्रूफ की हार्ड कॉपी लेकर चलना अनिवार्य था। लेकिन अब अगर आप आईडी प्रूफ साथ ले जाना भूल भी जाएं तो चिंता की कोई बात नहीं होगी क्योंकि रेलवे ने इस नियम में कुछ ऐसे बदलाव किए हैं जिससे आपको काफी फायदा होगा।
यात्री अब एम-आधार को आई-डी प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी जानकारी खुद इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर दी। आईआरसीटीसी के ट्वीट के मुताबिक, यात्रा के दौरान अब एम-आधार, ई-आधार और ड्राइविंग लाइसेंस भी वैलिड आईडी प्रूफ का काम करेगा। इसका मतलब यात्री अब यात्री मोबाइल की मदद से ही अपना वेरिफिकेशन करवा सकेंगे।