इस दिन से बदल जाएगी इन ट्रेनों का समय,देखें पूरी लिस्ट….
June 29, 2019
नई दिल्ली, नई ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो रहा है. रांची और हावड़ा के बीच एक ट्रेन शुरू हो रही है. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन रविवार, सोमवार और मंगलवार को चलेगी. ट्रेन रांची से सुबह 5.45 बजे और हावड़ा से दोपहर 12.50 में चलेगी.
इसके साथ ही हटिया से शांकी के लिए पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो रहा है. यह ट्रेन हटिया रांची नामकुम, टाटीसिल्वे होते हुए शांकी पहुंचेगी. ट्रेन हटिया स्टेशन से सुबह 5.40 बजे और शांकी से 10.15 बजे खुलेगी.
इंदौर-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन 1 जुलाई से इंदौर से पुराने समय शाम 6 बजे ही रवाना होगी, पर बरलई स्टेशन पर शाम 6.46 की जगह शाम 6.34 बजे, देवास शाम 7.08 की जगह 6.57 बजे पहुंचेगी. उज्जैन अभी रात 8.05 बजे पहुंचती है. 1 जुलाई से ट्रेन शाम 7.55 बजे पहुंचेगी.
सिंकदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन दोबारा दो जुलाई से शुरू हो रहा है. बीच में इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था. ये सप्ताह में मंगलवार और शनिवार को चलेगी.
1. सिकंदरा- दरभंगा एक्सप्रेस अप- डाउन
2. हैदराबाद- रक्सौल एक्सप्रेस अप- डाउन
3. मालदा टाउन- सूरत एक्सप्रेस
4. रांची- कामाख्या एक्सप्रेस
5. रांची- जयनगर एक्सप्रेस
6. रांची- दुमका एक्सप्रेस
7. पटना- हटिया पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस
8. रांची- न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस.