हालांकि, इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि आग लगने की वजह से रेल रूट बाधित हुआ है। वहीं, आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
बता दें कि हैदराबाद से दिल्ली आ रही तेलंगाना एक्सप्रेस में सुबह करीब 8:00 बजे आग लगी। आग पहले पैंट्री कार में लगी। इसके बाद आग ने साथ वाले तीन डब्बों को चपेट में ले लिया। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
आग लगने के बाद रेलवे प्रशासन व जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंच गया। गाड़ी के बी-1 कोच व पैंट्री कार तथा एक सामान्य कोच में आग पहुंची है। यह ट्रेन साढ़े आठ बजे दिल्ली पहुंचती है।