Breaking News

रेलवे की प्रचार ट्रेन चलाने की योजना कामयाब, बॉलीवुड से मिला तगड़ा रिस्पॉन्स

नयी दिल्ली , गैर किराया राजस्व बढ़ाने  के तहत प्रचार ट्रेन चलाने की नीति बनाते ही तहत भारतीय रेलवे को बॉलीवुड से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है।

हाउसफुल-4 फिल्म के लिए आठ कोच की विशेष प्रोमोशन ट्रेन के बाद रेलवे के पास दस ऐसे ही प्रस्ताव विचाराधीन है।

रेलवे के अधिकारियों ने  बताया कि हाउसफुल-4 से रेलवे को करीब 53 लाख रुपए की आय हुई है।

कई शहरों के बाद अब बदलेगा हज हाउस का नाम

उन्होंने कहा कि रेलवे के पास दबंग-3, सांड की आंख, छपाक, लंच बॉक्स-2, पैडमैन-2 आदि फिल्मों के साथ ही टेलीविजन के मेगा शो कौन बनेगा करोड़पति और ष्कपिल शर्मा शो के प्रोमोशन के लिए गाड़ियां चलाने प्रस्ताव विचाराधीन है।

अधिकारियों ने बताया कि सात अक्टूबर को नीति की घोषणा के पहले दो माह से इस बारे में बॉलीवुड एवं टीवी के निर्माताओं से बातचीत हुई थी जिन्होंने इस विचार को लेकर खासा उत्साह दिखाया था।

यूपी में 30 नवम्बर तक अधिकारियों की छुट्टी बंद

इसके बाद कला, संस्कृति, सिनेमा, खेल के आयोजनों के प्रचार के लिए ट्रेनें चलाने की नीति जैसे ही घोषित हुई वैसे ही निर्माता साजिद नडियाडवाला ने हाउसफुल-4 के लिए बुकिंग कर दी और आठ कोच वाली यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से चल कर वडोदरा, रतलाम, कोटा होते हुए गुरुवार दोपहर नई दिल्ली पहुंची। जाने माने अभिनेता अक्षय कुमार सहित पूरी अभिनेता मंडली गाड़ी में सवार होकर नई दिल्ली आयी थी।

खत्म हो रहीं सरकारी नौकरियां, मंत्री बोले- 400 विभाग होंगे बंद

अधिकारियाें ने कहा कि इस प्रकार की ट्रेनें चलाने के लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। आईआरसीटीसी ऐसी ट्रेनों के परिचालन के प्रस्ताव मिलते ही संबंधित जोनल रेलवे से संपर्क कर परिचालन संभाव्यता को लेकर बात करेगी और इस बारे में परिचालन की हरी झंडी मिलते ही प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाएगी।

महात्मा गांधी के ‘हे राम’ और ‘जय श्रीराम’ में क्या फर्क है ?

अधिकारियों के अनुसार ऐसी गाड़ियों को फुल टैरिफ रेट के अलावा विनाइल रैपिंग, अनुरक्षण, स्टेशनों पर स्टापेज एवं हॉलेज शुल्क जोड़ कर पूरा खर्च लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के उत्साहवर्द्धक रिस्पॉन्स मिलने के बावजूद रेलवे अधिक शुल्क वसूलने के पक्ष में नहीं है।

यह योजना केन्द्र एवं राज्य सरकारों की योजनाओं के प्रचार के लिए भी है। सांस्कृतिक एवं पर्यटन मेलों के प्रचार के भी ट्रेनें चलायीं जाएंगी। इसलिए इसका शुल्क ढांचा एकसमान रखा गया है। इन गाड़ियों में मांग केे हिसाब से स्टेशनों पर स्टापेज दिये जाएंगे और उसकी अवधि भी मांग के अनुरूप रखी जाएगी।

यूपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया ये बड़ा तोहफा….

बछड़ी देगी गाय से ढाई गुना अधिक दूध, नई तकनीक हुई विकसित…..

बिग बॉस 13 में ये भोजपुरी स्टार बनेंगे पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स

केन्द्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों को मिला ये बड़ा तोहफा….

कुएं से अचानक आने लगी रहस्यमयी आवाज,डर के मारे लोगों ने छोड़ा घर

राष्ट्रपति ने ‘हड्डी-पसली तोड़ने’ की दी चेतावनी…..

पीएम मोदी की भतीजी से लूट मामले में एक गिरफ्तार, सारा सामान भी बरामद

इन सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा वेतन…..