Breaking News

यूपी मे आर्थिक संकट से परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बांदा (उप्र), बांदा जिले के अतर्रा कस्बे में कथित तौर पर आर्थिक संकट से परेशान एक युवक ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।

अतर्रा थाने के प्रभारी निरीक्षक रवींद्र तिवारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि कस्बे के मूसानगर में बुधवार को दीपू उर्फ रामफल (26) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है ।

उन्होंने बताया कि दीपू की साइकिल का पंक्चर बनाने की दुकान थी । प्रथम दृष्टया पैसे को लेकर पत्नी से कहासुनी होने की बात सामने आयी है । आर्थिक संकट आत्महत्या की वजह हो सकती है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

दीपू की पत्नी ममता ने बताया कि दो साल पूर्व उसकी शादी हुई थी और दुकान से घर का खर्च चलता था,उसने पति को बाजार से सब्जी लाने के लिये कहा था जिस पर पैसा न होने पर दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी ।