लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी । ओ0पी0 सिंह ने मुख्यालय में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी ।
उन्होंने कहा कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्तिए सामाजिक सद्भाव तथा सूझ बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहंुचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनाव प्रचार सभा में आतंकवादी हमले में शहीद हुये थे। तत्कालीन प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव ने श्री गांधी की पुण्य तिथि को पूरे देश में आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया था।