नशीली दवा ‘ट्रामाडोल’ के सप्लायर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.3 करोड़
May 21, 2019
नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने नशीली दवा ‘ट्रामाडोल’ की आपूर्ति करने के आरोप में तीन लोगों को खजूरी खास इलाके से गिरफ्तार किया है और उनके पास से करोड़ों रुपये के कैप्सूल बरामद किये हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये से अधिक बतायी जाती है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
‘ट्रामाडोल’ एक दर्द निवारक दवा है और इसे केंद्र सरकार ने नशीला पदार्थ घोषित किया है। मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने पिछले साल कहा था कि इस दवा की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी की जा रही है और इसकी आपूर्ति के तार वैश्विक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान सुनील (21), अंकित (30) और विकी कुमार (21) के तौर पर हुई है। सुनील और अंकित गाजियाबाद के रहने वाले हैं जबकि विकी दिल्ली के करावल नगर का रहने वाला है।
पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) अतुल कुमार ने बताया, ‘‘16 मई को खजूरी खास में राजकीय बालक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के पास सर्विस रोड पर जांच मुहिम के दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों को उस वक्त पकड़ा जब वे अपने स्कूटर पर भागने की कोशिश कर रहे थे।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से नशीली दवा की नौ पेटी बरामद की, जिसमें 39,000 ‘ट्रामाडोल’ कैप्सूल थे। इसे ‘फाइटर ड्रग’ भी कहा जाता है।
उनके सहायक अंकित को गाजियाबाद में लोनी से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से ‘ट्रामाडोल’ के 81,960 कैप्सूल बरामद किये गये। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।