वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह यूरोपियन संघ (ईयू) की तरफ से अमेरिकी कंपनियों पर लगाए गए डिजिटल टैक्स से नाखुश है।
इटली के राष्ट्रपति सेर्गिओ मटेरेला के साथ वाइट हाउस में आयोजित संयुक्त संवददांता सम्मेलन के दौरान श्री ट्रंप कहा, “ईयू की तरफ अमेरिकी कंपनियों पर लगाए गए डिजिटल टैक्स से मैं बेहद नाखुश हूँ।”
इससे पहले बुधवार को इटली ने 2020 मसौदा बजट के तहत नए टैक्स प्रणाली को मंजूरी दे दी। इस नियम में गूगल, फेसबुक और अमेजोन जैसी कंपनियों पर इंटरनेट ट्रांसक्शन के लिए 3 प्रतिशत ड्यूटी टैक्स लगाया जाएगा।
पत्रकारों से बातचीत के बाद श्री सेर्गिओं ने हालांकि कहा, “ मैंने श्री ट्रंप के साथ डिजिटल टैक्स को लेकर बातचीत नहीं की है। यह एक खुला मामला है। ”