बीबीसी की बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय के पूर्व अधिवक्ता को समन जारी किए जाने के बावजूद उनके कांग्रेस के समक्ष उपस्थित न होने के बाद डेमोक्रेटिक सांसदों ने यह निर्णय लिया। इस बीच सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने महाभियोग की मांग के मुद्दे पर चर्चा के लिए आज ही एक बैठक बुलाई है।
ट्रम्प प्रशासन का कहना है कि रूस की मिलीभगत और इंसाफ में बाधा के आरोपों को लेकर विशेष वकील राबर्ट मुलेर की रिपोर्ट में राष्ट्रपति को क्लीन चीट मिल गयी और अब इससे संबंधित प्रश्न खड़े करने का कोई मतलब नहीं है। ट्रम्प ने ट्वीट करके कहा है कि राबर्ट मुलेर की टीम की रिपोर्ट के अध्ययन और डेमोक्रेटिक सांसदों के आरोपों की कोई भी जांच कर सकता है।