उत्सव की तरह होना चाहिए ट्रंप का स्वागत, सुरक्षा में चूक हुई तो अफसरों पर कार्रवाई होगी-सीएम योगी
February 19, 2020
आगरा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 24 फरवरी के प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और तैयारियों को जायजा लिया।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार देर शाम यहां समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समय पर व पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण की जाएं। यह भी ध्यान रखा जाए कि इस दौरान आमजन को कोई परेशानी न/न हो।
उन्होंने अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को अमेरिका के राष्ट्रपति के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।इससे पूर्व, श्री योगी ने अमेरिका के राष्ट्रपति के आगरा आगमन के दृष्टिगत् एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक का स्थलीय निरीक्षण कर स्वागत एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।