वाशिंगटन , अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने देश में स्थित चीन के और मिशनों को बंद करने के संकेत दिये हैं।
श्री ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान देश में स्थित चीन के मिशनों को बंद करने की योजना को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा, “जहां तक अतिरिक्त दूतावासों को बंद करने की बात है, यह हमेशा संभव है।”
इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की थी कि उसने चीन को वर्षों से अवैध जासूसी अभियान चलाने के कारण ह्यूस्टन और टेक्सास में वाणिज्य दूतावासों को शुक्रवार तक बंद करने का आदेश दिया है।