तूफान फोनी से जगन्नाथ मंदिर में हुये नुकसान को लेकर, एएसआई ने मांगी माफी
May 22, 2019
पुरी,भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने चक्रवाती तूफान फोनी के दौरान जगन्नाथ मंदिर में शेर की प्रतिमाओं को पहुंचे नुकसान को लेकर मंदिर प्रशासन से माफी मांगी है।
उल्लेखनीय है कि पुरी के गजपति महाराज, दिव्यसिंह देब ने पुरी में प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी, जिसके बाद मंदिर प्रशासन से एएसआई ने माफी मांगी है। अधिकारियों ने बताया कि जीर्णोद्धार के लिए मंदिर के चारों ओर लोहे का मचान बनाया गया था, जो तीन मई को ओडिशा तट पर फोनी के दस्तक देने के बाद शेर की प्रतिमाओं पर गिर गया था।
अधिकारियों के मुताबिक यह आरोप है कि मचान एएसआई की लापरवाही से गिरा। जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक पी. के. महापात्रा ने कहा कि इस मुद्दे पर मंदिर प्रबंधन कमेटी की बैठक में चर्चा हुई जिसकी अध्यक्षता देब ने की। महापात्रा ने कहा कि अधीक्षण पुरातत्वविज्ञानी ने इस नुकसान को लेकर माफी मांगी है।