Breaking News

आमने-सामने टक्कर के बाद, कार में लगी आग, पांच लोगों की जलकर मृत्यु

पीलीभीत, उत्तर प्रदेश में पीलीभीत-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के खमरिया पुल के पास शनिवार तड़के नेपाली टूरिस्ट बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए और कार में आग लग गई जिससे सास-ससुर, दामाद समेत पांच लोगों की जलकर मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने  बताया कि खमरिया पुल के पास एक गड्ढे से बचने के प्रयास में तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे नेपाली टूरिस्ट बस से जा टकरायी। इस हादसे में दोनोें वाहन पलट गये। इस बीच टक्कर से पलटी कार में आग लग गयी जिससे पांच लाेगों की मृत्यु हो गयी तथा बस मेें सवार यात्री घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान न्यूरिया थाना क्षेत्र के ठाकुरद्वारा निवासी मुन्ने मंसूरी (60), उनकी पत्नी मुन्नी बेगम (55), जहानाबाद निवासी साड़ू जमील अहमद (52), उनकी पत्नी नसरीन उर्फ गोजा बेगम (45) और उधमसिंह नगर निवासी मुन्ने मंसूरी के छोटे दामाद आजम (25), रूप में हुई है।

उधर, बस सवार कई यात्री घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।