टीवी रिपोर्टर की कोरोना संक्रमण से मौत

हैदराबाद, तेलंगाना में वैश्विम महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से तेलुगू टेलीविजन न्यूज चैंनल के क्राइम रिपोर्टर की रविवार को गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी।

मनाेज (33) क्राइम रिपोर्टर के तौर पर तेलुगू टीवी न्यूज चैंनल में सेवारत था और मदन्नापेट का निवासी था। गत चार जून को वह कोरोना से संक्रमित पाया गया था। सूत्रों के अनुसार वह निमोनिया और श्वसन तंत्र संबंधी बीमारी से पीड़ित था। उनका मायस्थेनिया ग्रेविस का भी उपचार किया गया था। जिससे उनकी श्वसन मांसपेशियों सहित अन्य सभी मांसपेशियों ने भी काम करना बंद कर दिया था। हाल ही में मनोज ने थाइमस ग्रंथि की सर्जरी भी कराई थी।

उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से तेलंगाना में कोविड​​-19 के संक्रमण मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। राज्य में शनिवार तक कोरोना संक्रमण के 3496 मामले सामने आए और कोरोना से 123 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button