Breaking News

सड़क हादसों में दो बाइक सवारों की मौत

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में 24 घंटे के दौरान हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

एसपी देहात अशोक मीणा ने शनिवार को बताया कि नगर के थाना सदर बाजार इलाके में पेपर मिल रोड़ की कांसीराम कालोनी के रहने वाले 23 वर्षीय युवक शुभम की देर रात कोर्ट रोड से आने के दौरान बाइक की डीसीएम से टक्कर हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और देर रात जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि पुलिस ने डीसीएम चालक को गिरफ्तार कर लिया और उसका वाहन जब्त कर लिया। दूसरा सड़क हादसा बेहट कोतवाली क्षेत्र में कलसिया छुटमलपुर रोड़ पर हुआ जहां एक बेकाबू डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक 30 वर्षीय जितेंद्र कुमार की मौत हो गई और उसके साथ बाइक पर बैठे कोमल गंभीर रूप से घायल हो गया।