Breaking News

लखनऊ में डा राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के दो डाक्टर निलम्बित

लखनऊ , उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डा राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के दो चिकित्सकों को काम के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गाइनोकोलॉजी विभाग की डा शारदा एवं एनेस्थिसियोलाजी विभाग के जूनियर रेजीडेण्ट-2 डा नीरज गौतम को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता एवं लापरवाही बरते जाने एवं अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए निलम्बित कर दिया गया है।

डा0 शारदा को माइक्रोबायोलॉजी प्रोटोकॉल होने के बावजूद एक मरीज को एक्टिव स्टेज ऑफ लेबर में कोविड-19 जांच के लिये बूथ पर भेजने का दोषी पाया गया है जबकि एनेस्थिसियोलाजी विभाग के जूनियर रेजीडेण्ट-2 डा नीरज गौतम को संस्थान के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग की एक महिला रेजीडेण्ट चिकित्सक के साथ अभद्रता करने का दोषी पाया गया है। दो चिकित्सकों को प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के निर्देश पर संस्पेंड किया गया है।