Breaking News

स्कूल जा रही दो छात्राओं की ट्रक की चपेट में आने से मौत

बलिया, उत्तर प्रदेश में बलिया के उभांव क्षेत्र में बुधवार को स्कूल जा रहीं कक्षा छः की दो छात्राओं की ट्रक की चपेट में आने से मृत्यु  हो गई। पुलिस के अनुसार भुवारी गांव की सोनम  एवं अंशु  सुबह स्कूल जा रहीं थीं।

दोनों मदर जमीला कान्वेन्ट की छात्रा थीं। फरसाटार गांव के पास दोनों आलू से लदे ट्रक की चपेट में आ गईं। दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। लोगों ने मांग की कि शासन के आदेश के बावजूद स्कूल खोलने वाले संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाये और मृत छात्राओं के परिवार को मुआवजा दिलाया जाये।

सूत्रों ने बताया कि सड़क जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उप जिलाधिकारी बिल्थरारोड राजेश कुमार यादव ने बताया कि आदेश के बाद भी स्कूल कैसे खुला था। इसके लिए जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।