आतंकी विकास दुबे के दो और साथी रणबीर शुक्ला व प्रभात मिश्रा पुलिस ने मार गिराये

लखनऊ, कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे के करीबी रणबीर शुक्ला और प्रभात मिश्रा को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है.

प्रभात मिश्रा को पुलिस ने फरीदाबाद के होटल से गिरफ्तार किया था. आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि पुलिस टीम प्रभात को लेकर फरीदाबाद से आ रही थी. रास्ते में गाड़ी पंचर हो गई. इस दौरान प्रभात ने पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. इसके बाद हुए एनकाउंटर में प्रभात मारा गया है. कुछ सिपाही घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि प्रभात पुलिस की कस्टडी से भाग रहा था. इसके बाद एनकाउंटर में प्रभात को मार गिराया गया.

वहीं इटावा में पुलिस ने विकास दुबे के करीबी रणबीर शुक्ला को मार गिराया है. पुलिस के अनुसार, रणबीर शुक्ला ने देर रात महेवा के पास हाईवे पर स्विफ्ट डिजायर कार को लूटा था. उसके साथ तीन और बदमाश थे. पुलिस ने चारों को सिविल लाइन थाने के काचुरा रोड पर घेर लिया. जिससे फायरिंग शुरू हो गई. इस फायरिंग के दौरान रणबीर शुक्ला को ढेर कर दिया गया. रणबीर शुक्ला पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था. वह भी कानपुर शूटआउट का एक आरोपी था. उसके तीनों साथी भागने में कामयाब रहे.

.

Related Articles

Back to top button