झुंझुनू, राजस्थान के झुंझुनू जिले में सोमवार को दो नए कोराना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद इसकी संख्या बढकर 58 हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रतापसिंह दूतड ने बताया कि जिले के चिड़ावा उपखंड के इक्तावरपुरा गांव का एक 27 वर्षीय युवक कोरोना से संक्रमित मिला है। यह युवक गुरुग्राम से आया था जिसकी सूचना चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दे दी गई थी। फिलहाल यह युवक बगड़ के पिरामल स्कूल में बनाए गए एकांतवास (क्वॉरेंटाइन) सेंटर में भर्ती है।
अब इसको आगे उपचार के लिए राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल झुंझुनू में शिफ्ट किया जा रहा है। चिकित्सा विभाग की टीम इसकी कांटेक्ट और ट्रेवल्स हिस्ट्री जुटाने के काम में लग गई है।
इसके साथ ही जिले के नवलगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 25 का रहने वाला एक 33 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह युवक गत 8 मई को मुंबई से आया था। इसको भी झुंझुनू के राजकीय बीडीके अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 58 हो गई है।
राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू के पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर ने बताया कि यहां उपचाराधीन पॉजिटिव में से शुरुवात के पांच मरीजों की रेपोर्ट नेगेटिव आ गई है। आज उनको डिस्चार्ज कर घर पर ही एकांतवास में भेजा जायेगा। आज जिन पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई उनमें से बिसाऊ कस्बे के तीन, नवलगढ़ कस्बे के दुर्जनपुरा का एक तथा एक गुढागोडजी का युवक शामिल है। जिले में अब 11 पॉजिटिव केस एक्टिव है जिनका इलाज चल रहा है। इनमें से एक तोडपुरा के बुजुर्ग का इलाज जयपुर में चल रहा है बाकी सभी का इलाज बीडीके अस्पताल झुंझुनू में चल रहा है।