दिल्ली हिंसा में दो और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई ?

नयी दिल्ली, दिल्ली हिंसा में आज दो और लोगों की मौत हो गई। एलएनजेपी अस्पताल में आज दो लोगों की मौत के साथ उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एलएनजेपी अस्पताल में मौत के ये पहले मामले हैं जो उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा से जुड़े हैं। इस अस्पताल में सोमवार शाम से ऐसे कई लोग पहुंचे हैं जो हिंसा में घायल हुए हैं।

अस्पताल के अधीक्षक किशोर सिंह ने  कहा, ‘‘(मौत के दो मामलों में से) एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया, जबकि एक अन्य की उपचार के दौरान मौत हो गई।’’ इससे पहले, मृतकों की संख्या 22 थी और इन सभी लोगों की मौत जीटीबी अस्पताल में दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button