आतंकवादियों के हमले में दो अधिकारी, एक सीमा गॉर्ड की मौत

बगदाद, इराक में इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादियों के दो हमलों में दो इराकी अधिकारी और एक सीमा गॉर्ड की मौत हो गयी। इराकी सेना ने इसकी जानकारी दी।

इराकी संयुक्त अभियान कमांड ने बयान जारी कर कहा कि एक मामले में 29वें ब्रिगेड के ब्रिगेडियर जनरल अहमद अल-लामी की हीत इलाक में आईएस आतंकवादियों का पीछा करने के दौरान मौत हो गयी।

आईएस के आतंकवादी हीत इलाके में सेना की चौकी पर हमला करके भाग रहे थे तभी अल-लामी इन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए उनके पीछे गए। आतंकियों के हमले में एक अधिकारी मौत हो गयी और दो सैनिक घायल हो गए।

एक अन्य हमले में आतंकवादियों ने इराक-सऊदी अरब सीमा पर अरार क्रॉसिंग में इराकी सीमा गॉर्ड पेट्रोल पर गोलीबारी की जिसमें एक गॉर्ड की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए।

Related Articles

Back to top button