इमारत में भीषण आग लगने से हुई दो लोगो की मौत

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मध्य में स्थित एक आवासीय बहुमंजिला इमारत में शुक्रवार को लगने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य झुलस गये।

पुलिस ने आज बताया कि इस हादसे में एक 12 वर्षीय किशोर के इमारत से नीचे गिरने के कारण मौत हो गयी जबकि 60 वर्षीय महिला बाथरूम में फंस गयीं जिसके कारण उनकी मौत हो गयी। घटना में झुलसे तीनों लोगों को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात 22 बजकर 30 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद दमकलों के पहुंचने से पहले आग ठीक नीचे के माले पर फैल गई ।आग बुझाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां एक बड़ी हाइड्रोलिक सीढ़ी के साथ घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हिंद आइनोक्स के पास 21 गणेश चंद्र एवेन्यू में स्थित बहुमंजिली इमारत में कुल 48 परिवार रहते हैं।

आज सुबह तड़के फिर दहशत फैल गई जब इमारत में रहने वालों ने मलबे में से धुंआ निकलते देखा।
प्राथमिक रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्राउंड फ्लोर पर मीटर बॉक्स में आग लग गई थी और दोषपूर्ण और इलेक्ट्रिकल वायरिंग के कारण आग तेजी से फैल गई।
इसबीच राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने घटनास्थल का दौरा किया।
पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए आज फारेंसिंक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया।

Related Articles

Back to top button