नयी दिल्ली, भारत के उदयवीर सिंह ने जर्मनी के सुहल में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप राइफल पिस्टल शॉटगन चैंपियनशिप में पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक जीत लिए।
उदयवीर ने जूनियर पुरुष 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में 575 का स्कोर किया और भारत ने इस स्पर्धा में पदकों की क्लीन स्वीप पूरी कर ली। आदर्श सिंह ने 568 के स्कोर के साथ रजत और अनीश भनवाला ने 566 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।
उदयवीर ने आदर्श और विजयवीर सिद्धू के साथ टीम स्पर्धा का स्वर्ण भी जीत लिया। भारतीय तिकड़ी ने 1707 का स्कोर कर जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाया। टीम स्पर्धा का रजत भी भारत के हिस्से में आया। भारत के पहले दिन की समाप्ति पर दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य के साथ पांच पदक हो गए हैं।