भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद मे, आतंकवाद पर कुछ एसे की चोट
September 11, 2019
जेनेवा, भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) की बैठक में मंगलवार को पाकिस्तान पर जोरदार रूप से बरसते हुए उस पर अपनी जमीन से आतंकवादी गतिविधियों काे अंजाम देने का आरोप दोहराया और विश्व समुदाय से अंतरराष्ट्रीय समुदाय के गंभीर चुनौती बने इस ‘खतरे’ पर एकजुट होने का आह्वान किया।
विदेश मंत्रालय में सचिव ( पूर्व ) विजय ठाकुर सिंंह ने यूएनएचआरसी की 42 वीं बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व खासकर भारत, ने किसी देश द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का बड़ा दंश झेला है।
अब समय आ गया है कि ‘जीने’ के अधिकार जैसा आधारभूत मानवाधिकार के लिए खतरा बने आतंकवादी समूहों और उन्हें शह देने वाले देश के खिलाफ विश्व समुदाय सर्वसम्मति से निर्णायक फैसला ले।
सुश्री सिंह ने पाकिस्तान पर भारत के खिलाफ लगातार गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाते हुए कहा,“ विश्व को पता है कि ,‘अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के केन्द्र ’ से भारत के खिलाफ गलत बयानबाजी की जा रही है और उस देश में आतंकवाद के आकाओ को वर्षों से पनाह मिलता रहा है।”