राजकीय सम्मान से होगा केंद्रीय मंत्री का अंतिम संस्कार, आज छुट्टी घोषित
November 12, 2018
नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का 59 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वह कैंसर से जूझ रहे थे और बेंगलुरु में आज आखिरी सांस ली. भाजपा नेता अनंत कुमार साल 1996 से दक्षिणी बेंगलुरु का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते थे. उनके पास दो महत्वपूर्ण मंत्रालय थे और वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कद्दावर मंत्रियों में से एक थे.केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूरे देश में राष्ट्रध्वज आधा झुकाने का निर्देश दिया है. राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
समाचार एजेंसी के मुताबिक अनंत कुमार का पार्थिव शरीर बेंगलुरु के नेशनल कॉलेज में रखा जाएगा. जहां लोग उन्हें आखिरी श्रद्धांजलि दे सकेंगे. कुमार के निधन पर कर्नाटक में आज छुट्टी भी घोषित कर दी गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक व्यक्त करते हुए कहा- ‘अनंत कुमार का निधन देश के सार्वजनिक जीवन में बहुत बड़ी क्षति है, खासकर कर्नाटक के लोगों के लिए. उनके परिवार, सहयोगी और अनंत शुभेच्छुओं को मेरी सांत्वना.
गौरतलब है कि अनंत कुमार लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था. पिछले दिनों उन्हें बेंगलुरु लाया गया था और एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत में सुधार भी हो रहा था लेकिन अचानक तबीयत फिर खराब हो गई और सोमवार को तड़के देहांत हो गया. अनंत कुमार के परिवार में उनकी पत्नी तेजस्विनी और बेटी ऐश्वर्या और विजेता हैं.