लखनऊ, उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के असोहा क्षेत्र में मृत पायी गयी दलित किशोरियों का पोस्टमार्टम गुरूवार को डॉक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी के बीच कराया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर प्रभारी सीएमओ डॉ तन्मय कक्कड ने कहा कि पैनल में शामिल डॉ आशुतोष वार्ष्णेय फारेंसिक एक्सपर्ट है। उनके साथ डॉ कौशलेन्द्र और महिला चिकित्सक डॉ अर्चना के पैनल ने पोस्टमार्टम किया है। पैनल में शामिल डॉक्टरों के अनुसार विसरा केमिकल एनालिसिस के लिए प्रिजर्व किया गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कन्फर्म होगा जहर था या नहीं।
आईपीएल नीलामी में हुई खिलाड़ियों की बड़ी खरीद फरोख्त, कौन कितने में बिका?
पोस्टमार्टम के बाद दोनो किशोरियों के शवों को भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव ले जाया गया। जिलाधिकारी लगातार पीडित परिजनों से बात कर अंतिम संस्कार के लिए तैयार कर रहे है। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल गांव में मौजूद रहकर परिजनो के लिए मुआवजे की मांग कर रहे है।
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मण्डल ने पीड़ित परिवार से बात कर घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की। टण्डन ने कहा परिवार को न्याय दिलाने व इस संकट की घड़ी में पीडित के साथ पूरा समाजवादी परिवार साथ खडा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की बेटियां पूरी तरह असुरक्षित है। महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गये है। यदि यही हालात रहे तो महिलायें घरों में कैद होने पर मजबूर हो जायेंगी जिससे समाज में विकट समस्या खड़ी हो जायेगी।
दिल्ली नगर निगम ने ‘‘पहला जूता बैंक’’ और ‘‘खिलौना बैंक’’ खोला
उन्होंने कहा कि इस मामले में यदि अपराधी शीघ्र नहीं पकड़े गये तो समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से उन्नाव की बेटियों को न्याय दिलाने के लिये सड़क में उतरकर निरंकुश भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष करेगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी ने कहा, “मोदी है तो मुमकिन है”