Breaking News

यूपी: सहारनपुर में 25 और मिले कोरोना संक्रमित , डीएम ने लोगों से की ये अपील

सहारनपुर,  उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 25 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 330 हो गयी है।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि गुरूवार रात कोरोना जांच की मिली रिर्पोट में 25 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गयी जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 330 पहुंच गई हैं। उन्होंने बताया कि कुल 330 मरीजों में 257 रोगी स्वस्थ होकर घरों को लौट गए हैं जबकि एक्टिव 73 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गुरूवार की रात मिले 25 मरीजों में सबसे ज्यादा सात देवबंद नगर और देहात क्षेत्र के हैं। गंगोह, नकुड़, नांगल, बलियाखेड़ी और नगर के हकीकत नगर के हैं। संक्रमितों में एक पुलिस कांस्टेबल और उसकी पत्नी है। यह दिल्ली में शादी समारोह में शामिल होकर लौटे थे, की जांच में संक्रमित मिले हैं।

जिले में पुलिस विभाग के तीन दिनों के भीतर चार संक्रमित मामले सामने आए हैं। पुलिस लाइन को आज फिर से सेनेटाइज कराया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सहारनपुर में कोरोना का संक्रमण दिल्ली और दूसरों स्थानों से आने वालों के कारण हो रहा है। लोग बाहर से अपने रिश्तेदारों को ना बुलाए और बाहर आने-जाने से खुद भी बचे।