Breaking News

यूपी :फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे कई शिक्षक बर्खास्त

गोण्डा, उत्तर प्रदेश के गोण्डा में फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे आठ और शिक्षकों को गुरूवार को बर्खास्त कर दिया गया हैं ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाॅ0 इंद्रजीत प्रजापति ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनामिका प्रकरण के खुलासे के बाद सभी कार्यरत शिक्षकों की नियुक्ति के समय दाखिल किये गये प्रमाणपत्रों एवं अभिलेखों की गहन पड़ताल की जा रही हैं । उन्होनें बताया कि जांच के दौरान कूटरचित ढंग से जालसाजी कर लगाये गये प्रमाणपत्रों के प्रकाश में आने पर आठ और शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है ।
डॉ0 प्रजापति ने बताया कि जिले में अब तक फर्जी रुप से भर्ती हुए 60 शिक्षकों की सेवायें समाप्त की जा चुकी हैं । उन्होनें बताया कि इनमें वजीरगंज, नवाबगंज, छपिया,हलधमऊ, मुजेहना समेत कई ब्लाकों में संचालित प्राथमिक विद्यालयों में तैनात झक्क्ड, प्रेमचंद,फूलचंद, हरिबाबू जयप्रकाश, गणेश समेत अन्य शामिल हैं । उन्होनें बताया कि जिले में सभी कार्यरत शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन जारी हैं। बर्खास्त किए गये शिक्षकों के खिलाफ मामले दर्ज कर कार्रवाई भी की जायेगी।