यूपी: कोरोना जांच की संख्या बढ़ते ही संक्रमितों की संख्या बढ़ी, ये है जिलेवार स्थिति

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ने के साथ ही संक्रमण से ऊबर रहे मरीजों की तुलना में नये मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 536 नये मामले सामने आये वहीं बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 317 रही।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में कोरोना के नमूनों की जांच 15 हजार प्रति दिन की सीमा को पार कर चुकी है जिसका परिणाम है कि अब कोरोना के नये केस तेजी से सामने आने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 20 बीमार लोग मौत का शिकार बन गये। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित 12 हजार 616 मरीजों की पहचान की जा चुकी है जिसमें 365 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि सात हजार 309 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इस प्रकार राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में 4642 मरीजों का इलाज चल रहा है।
उन्होने बताया कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली से सटे नोएडा में सबसे ज्यादा 76 नये मामले सामने आये है जबकि कानपुर में 32,बुलंदशहर में 31,मथुरा मे 30,गाजियबाद में 27,बिजनौर में 24,जौनपुर में 23,फिरोजाबाद में 22,बाराबंकी और बरेली में 19-19, हमीरपुर में 18,लखनऊ में 15,,मैनपुरी मे 13,चित्रकूट और आगरा में 10-10 मामले सामने आये हैं।
इस दौरान कानपुर में तीन,आगरा,मेरठ,प्रयागराज,गाजियाबाद में दो-दो,नोएडा,फिरोजाबाद,मुरादाबाद,वाराणसी, बस्ती, हापुड़ , मथुरा,महाराजगंज और बागपत में एक एक मरीज की मौत हो गयी। राज्य में अभी सबसे ज्यादा 379 सक्रिय मरीज नोएडा में भर्ती है जबकि 267 कानपुर में,229 गाजियाबाद में,213 जौनपुर में,179 बुलंदशहर में,151 मेरठ में,146 लखनऊ में,126 आगरा में, 101 हापुड़ में इलाज करा रहे है।
सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटो में अब तक सबसे ज्यादा 15 हजार 607 नमूनों की जांच की गयी। वैसे अभी तक सूबे में कुल चार लाख 35 हजार 601 नमूने जांच के लिये आ चुके है जिनमें चार लाख 21 हजार 499 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है वहीं सात हजार 609 की रिपोर्ट का इंतजार है। नये मरीजों की पहचान में तेजी आने के साथ ही हाटस्पाट की संख्या में बढती जा रही है। शुक्रवार तक राज्य में हाटस्पाट अथवा कंटेटमेंट जोन की संख्या 1599 थी।