उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र आज से शुरू, हंगामेदार होने के आसार

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। 13 फरवरी से यूपी सरकार का शुरू होने वाला यह सत्र 7 मार्च तक चलेगा।राम गोविंद चौधरी ने कहा है कि ये सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। लगातार प्रदर्शन करने वाले लोगों में डिसमें महिलाएं भी शामिल हैं, उन पर झूठा मुकदमा लगाकर फंसाया जा रहा है.
बुधवार को विधान भवन में आहूत एक सर्वदलीय बैठक में श्री दीक्षित ने कहा कि तार्किक, तथ्यपरक एवं गुणवत्तापूर्ण संवाद से जनसमस्याओं का सार्थक समाधान किया जा सकता है। विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, बीएसपी के लालजी वर्मा, कांग्रेस विधायक नरेश सैनी और समाजवादी पार्टी विधायक उज्जवल रमण सिंह बैठक में शामिल हुए।





