यूपी के कई जिलों की सीमायें, पड़ोसी देश से कर दी गईं सील

सिद्धार्थनगर, यूपी के कई जिलों की पड़ोसी देश से सीमायें सील कर दी गईं।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती जिलों की पड़ोसी देश नेपाल से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को शुक्रवार की रात पूरी तरह सील कर दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नेपाल से लगे अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाले सभी कच्चे-पक्के रास्तों और पगडंडियों के अलावा नदी और नालों की निगरानी के लिए भी बड़ी संख्या में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गये है।

सूत्रों ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही हैक।उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए तैनात सभी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह चौकसी बरत रही हैं।

Related Articles

Back to top button