Breaking News

यूपी: बुंदेलखंड में लगातार गहरा रहा कोरोना का कहर, इन जिलों मे सर्वाधिक खतरा

झांसी , उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में कोरोना का कहर लगातार गहराता जा रहा है। यूं तो पूरे बुंदेलखंड में ही कोरोना संक्रमण फैल चुका है लेकिन झांसी, जालौन और चित्रकूट में संक्रमितों की संख्या में हो रहा इजाफा परेशानी का सबब बन रहा है हालांकि आधे से अधिक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं और एक्टिव मामलों की संख्या भी कम ही है लेकिन एक बार कोरोना का संकट टल जाने के बाद फिर से इसकी वापसी चिंता का विषय बना हुआ है।

बुंदेलखंड के सातों जिलों में से जालौन में कल अचानक सात मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यह जिला कुल संक्रमितों के मामले में 67 मरीजों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गया है, इससे पहले 64 मरीजों के साथ चित्रकूट में सर्वाधिक संक्रमितों की संख्या थी। इसी तरह एक बार कोरोना मुक्त हो चुका झांसी भी दोबारा इसकी चपेट में आ गया और कल एक ही दिन में नौ मरीजों के नये संक्रमितों के रूप में सामने आने से जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 61 पहुंच गयी है।

एक बार संक्रमितों की संख्या घटने के बाद दोबारा इन जिलों में मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा ही शासन ,प्रशासन और लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। इस बीच लॉकडाउन के दौरान लगी पाबंदियों में दी जा रही ढील के कारण लोगों के बड़ी संख्या में बाहर निकलने से यह चिंता और गहरा रही है।

झांसी जिले में 27 अप्रैल से शुरु हुए कोरोना मरीजाें की संख्या 30 तक जा पहुंची थी और उसके बाद इस संख्या में प्रभावी गिरावट आयी और जिले को 12 मई को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया था लेकिन दस दिन बाद प्रवासी मजदूर के रुप में कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी। बीती रात तक झांसी में कुल पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 61 हो गई, इनमें से 07 की मौत हो चुकी है। 36 मामले पाॅजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं। 28 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं 18 मामले अभी भी सक्रिय बने हुए हैं। ऐसे ही हालात जालौन में है जहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 जा पहुंची है। इनमें से 41 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 22 जा पहुंची है।

कोरोना संक्रमण के मामले में सातों जनपदों में से ललितपुर जनपद अभी तक सबसे सुरक्षित रहा है , यहां कुल संक्रमितों की संख्या 04 है जिसमें से से एक की मौत हो गई है। वहीं एक मरीज स्वस्थ हो चुका है जबकि दो सक्रिय मामले अभी भी जनपद में बने हुए हैं। चित्रकूट-बांदा मंडल के हमीरपुर जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 16 है, इनमें से 05 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। यहां एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है वहीं 11 मरीज अभी भी सक्रिय बने हुए हैं। जनपद महोबा में कुल पाॅजिटिव मामलों की संख्या 22 जा पहुंची है। इनमें से 10 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। एक की मौत हो चुकी है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 11 बनी हुई है।

जिला बांदा में कुल मरीजों की संख्या 25 है। इनमें से अब तक 23 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि दो मामले अभी भी सक्रिय हैं। हालांकि यहां कोई मौत कोरोना के संक्रमण से नहीं हुई है। चित्रकूट जनपद में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या सर्वाधिक 64 जा पहुंची है। इनमें से दो की मौत हो चुकी है, 27 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वहीं 35 मामले अभी भी सक्रिय बने हुए हैं। हालांकि पिछले दो दिनों से कोई नया संक्रमित नहीं मिलने से प्रशासन राहत में है।