औरैया, उत्तर प्रदेश में औरैया के दिबियापुर इलाके में दो दिन पूर्व सेंगर नदी पुल के नीचे पानी में मिले महिला के शव की शिनाख्त के साथ मायके पक्ष ने आज हत्या कर शव को नदी में फेंके जाने के आरोप लगाया और पति समेत पांच ससुरालियों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां कहा कि फर्रूखाबाद के गांव दुर्गपुर निवासी स्नेहलता ने कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उनकी पुत्री का विवाह 16 अप्रैल 2019 को औरैया के ब्रहमनगर निवासी संजय सिंह के साथ वैदिक रीति रिवाज से हुआ था । शादी में क्षमता के अनुसार दान दहेज दिया था। मगर ससुरालीजन इससे संतुष्ट नहीं थे। पुत्री रुचि को पति संजय सिंह, जेठ सानू, जेठानी नेहा, सास गुड्डो व ससुर कृष्ण प्रताप सिंह शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर अतिरिक्त दहेज में तीन लाख रूपया व एक कार की मांग कर रहे थे।
यह जानकारी पुत्री ने मायके आने पर बतायी थी, जिस पर रुचि के मामा व मौसा औरैया आये और ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया, मगर वह लोग दहेज की मांग पर डटे रहे। रुचि के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसके मामा व मौसा रुचि के ससुराल गए तो उन लोगों ने कहा संजय कि पूर्व पत्नी को हम लोगों ने मार कर गायब कर दिया था जो आज तक नहीं मिली। पैसे के दम पर हमने मुकदमा भी जीत लिया है और अपमानित करके उन्हें वहां से भगा दिया। पिछले 5 सितंबर को पुत्री का फोन आया जिसमें ससुरालीजन उसकी मारपीट कर रहे थे, जिसकी उसके पास रिकॉडिंग है।
6 सितंबर की सुबह 7 बजे चार पांच लोगों के साथ वह उसकी ससुराल ब्रह्मनगर पहुंची और पुत्री के संबंध में जानकारी की तो ससुरालियों ले कहा कि वह कहीं चली गई है। वह लोग 8 सितंबर की सुबह 10 बजे कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंचे तो वही अखबार के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि एक महिला का शव रोहिली गांव के पास सेंगर नदी में मिला है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वह लोग पीएम हाउस पहुंचे और शव की शिनाख्त रुचि के रूप में की।
परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुरालियों ने दहेज की खातिर उसकी पुत्री की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया है। जिस पर पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।