Breaking News

यूपी: आकाशीय बिजली की चपेट में चार युवक, दो की मौत दो गंभीर रूप से झुलसे

चंदौली , उत्तर प्रदेश में चंदौली के सदर कोतवाली इलाके के जसौली गांव में गुरूवार की सुबह आकाशीय बिजली की चपेट में चार युवक आ गये जिसमें दो की मौत हो गई तथा दो गंभीर रूप से झुलस गये हैं ।

पुलिस ने यहां कहा कि जसौली गांव में गुरुवार की सुबह राजन कुमार, अरूण, गोविन्द और काजू खेत में शौच के लिए गए थे। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई । चारों पास ही डीह बाबा के मंदिर में रूक गये और आकाशीय बिजली गिरने से चारों उसकी जद में आ गए।

आनन-फानन में आसपास के लोग चारों को जिला चिकित्सालय लाए। चिकित्सकों ने राजन कुमार व काजू को मृत घोषित कर दिया। अरूण और गोविन्द का उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर परिजनों सहित गांव के लोग जिला चिकित्सालय में एकत्रित हो गये।