लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के कल्याण के लिये बड़ा कदम उठाया है.
पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए आम जनमानस द्वारा मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में योगदान किया जा सकता है।पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के 12 जवान भी शहीद हुए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शहीद जवानों के परिवार को 25 लाख रुपए आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।
यूपी के ये 12 जवान हुए हैं शहीद-
1. अजीत कुमार आजाद, उन्नाव
2. प्रदीप सिंह यादव, कन्नौज
3. कौशल कुमार रावत, आगरा
4. महेश कुमार, प्रयागराज
5. प्रदीप कुमार, शामली
6. रमेश यादव, वाराणसी
7. श्याम बाबू, कानपुर देहात
8. अमित कुमार, शामली
9. विजय मौर्य, देवरिया
10. पंकज त्रिपाठी, महाराजगंज
11. अवधेश यादव, मुगलसराय
12. राम वकील, मैनपुरी
सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से कश्मीर की ओर जा रहा था। काफिले में करीब 78 गाड़ियां थीं। जिनमें 2500 से ज्यादा जवान मौजूद थे। आतंकियों ने जिस बस को टारगेट बनाया, उसमें 40 से ज्यादा जवान मौजूद थे। जैश-ऐ-मोहम्मद के आतंकी ने 350 किलो विस्फोटक से लदे वाहन को सीआरपीएफ की बस से भिड़ा दिया। जिससे हुए ब्लास्ट में हमारे जवानों के लहू से सड़कें लाल हो गईं। धमाके की गूंज 10 किमी तक सुनाई दी। धमाके के बाद आतंकियों ने काफिले पर फायरिंग भी की।