बालीवुड गायक सोनू निगम से यूपी सरकार करेगी 40 लाख की वसूली, नोटिस जारी
February 24, 2020
गोरखपुर, बालीवुड गायक सोनू निगम से यूपी सरकार 40 लाख की वसूली करेगी । 40 लाख रूपये की राशि वसूलने के लिए रिकवरी नोटिस जारी किया गया है। बालीवुड गायक सोनू निगम के गोरखपुर महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम में भाग नहीं लेने पर उन्हें अग्रिम दी गई 40 लाख रूपये की राशि वसूलने के लिए रिकवरी नोटिस जारी किया गया है।
जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पांडियन ने साेमवार कोे बताया कि तीन दिन पूर्व सोनू निगम को रिकवरी नोटिस दिया गया था और 25 फरवरी तक धनराशि वापस करने का सकारात्मक जवाब नहीं आता है तो जिला प्रशासन विधिक प्रक्रिया शुरू करेगा। उन्होंने बताया कि गत 13 जनवरी को गोरखपुर महोत्सव में उनका कार्यक्रम तय था और अचानक इस दिन राजकीय शोक होने के कारण कार्यक्रम स्थगित हो गया।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए उन्हें 40 लाख रूपये अग्रिम दिया गया था और उस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगने के बाद करीब 50 लाख रूपये बकाया है। यह सरकारी धनराशि है और उन्हें यह वापस करनी होगी। सोनू निगम के प्रतिनिधि के अनुसार पिछले 13 जनवरी को गोरखपुर महोत्सव में उनका कार्यक्रम तय था और उसी दिन राजकीय शोक होने के कारण कार्यक्रम स्थगित हो गया था जबकि अगले दिन 14 जनवरी को भूनेश्वर में उनका कार्यक्रम होना था।