Breaking News

यूपी: अगर आपने एक अप्रैल 2019 के पहले खरीदा है वाहन तो ये है खुशखबरी

लखनऊ ,  उत्तर प्रदेश सरकार ने दो पहिया और चार पहिया वाहनो में हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट लगाने का आदेश फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है।
अधिकृत सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि यूपी में एक अप्रैल 2019 के पहले के पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अब जरूरी नहीं होगा। परिवहन विभाग ने एचएसआरपी लगवाने की अनिवार्यता को अगले आदेश तक रोक लगा दी है, ऐसे में 22 अक्टूबर 2020 को परिवहन विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देश को वापस ले लिया गया है।
दरअसल, पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अनिवार्यता ने गाड़ी मालिकों को परेशान कर दिया था। कहीं ऑनलाइन आवेदन में दिक्कतें सामने आ रही थी तो कहीं नंबर प्लेट के बदले मनमानी पैसा लिया जा रहा था
गाड़ी मालिकों की इस समस्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने यह निर्णय लिया है। अब पुराने वाहनों में एचएसआरपी लगवाने के लिए बाद में पुन: आदेश दिया जाएगा।