नई दिल्ली, तीनो लोकसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव मे बीजेपी पीछे चल रही है। यूपी के गोरखपुर और फुलपुर से सपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। बिहार की अररिया लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार सरफराज आलम आगे चल रहे हैं।
फूलपुर में सपा नागेंद्र पटेल और भाजपा के कौशलेंद्र पटेल के बीच वोटों का अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है। कई राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार नागेंद्र पटेल 15000 वोट से आगे चल रहे हैं।
गोरखपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ला भी कई राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार से 2000 से अधिक वोटों से पीछे चल रहें हैं। गोरखपुर मे 13 राउंड की मतगणना के बाद भी डीएम ने कोई जानकारी नही दी और मीडिया को भी बाहर कर दिया है।
अररिया से राजद उम्मीदवार सरफराज आलम भाजपा उम्मीदवार प्रदीप सिंह से आगे चल रहे हैं। अररिया में पोस्ट बैलेट की गिनती में आरजेडी के सरफराज आलम 2000 वोटों से आगे चल रहे थे। अररिया लोकसभा सीट की कई राउंड की गिनती पूरी हो गई है। भाजपा उम्मीदवार प्रदीप सिंह पहले आगे चलने के बाद फिर पिछड़ गयें हैं।
इन लोकसभा सीटों के नतीजे न सिर्फ यूपी बल्कि केंद्र की राजनीति के सियासी समीकरणों में भी बड़ा बदलाव लाएंगे। खासतौर पर गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव को राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सपा-बसपा की प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा है। गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव मे मतदान से ठीक पहले जहां चिर प्रतिद्वंद्वी सपा-बसपा ने हाथ मिला लिया है।