Breaking News

यूपी: व्यापारी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे और सायरन लगवायें

औरैया, उत्तर प्रदेश के औरैया में पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने व्यापारियों की समस्याएं सुनने के बाद उनसे आग्रह किया कि वह अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे और सायरन लगवायें जिससे आपराधिक गतिविधियों को रोका जा सके।

कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने कल कस्बा दिबियापुर में पैदल मार्च के दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारियों से उनकी समस्याएं सुनी। उन्होने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपनी दुकानों में कैमरे और सायरन लगवायें, जिससे होने वाली अपराधिक गतिविधियों को रोका जा सके।

श्री अग्रवाल ने इसके बाद थाना दिबियापुर का निरीक्षण कर थाने के टॉप मोस्ट अपराधियों के बारे में जानकारी ली तथा थाने पर सक्रिय अपराधियों, टॉप-10 अपराधी और बीट बितरण चार्ट लगाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस अपराधों पर नियंत्रण और अपराधियों को जेल भेजने का कार्य करें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।