लखनऊ, उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बरसठी क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्हत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि शेखनपुर गांव निवासी अजय कुमार पांडेय ( 25) मुंबई मे किसी प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था। लॉकडाउन के चलते काम छोड़कर घर आ गया और नौकरी छूट गयी।
उसने आज सुबह अपने घर से पश्चिम तरफ लगभग 200 मीटर की दूरी पर फांसी लगा ली। उसके दो सगे भाई हैं। पिता का लगभग 12 वर्ष पहले ही मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष बरसठी श्यामदास वर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।