Breaking News

यूपी: छह किसानों की मौत के मामले में प्रभारी निरीक्षक पर हुई बड़ी कार्रवाई

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में इटावा के फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र में कानपुर हाइवे पर ट्रॅक और पिकअप की टक्कर में छह किसानों की मौत के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार लखेरा को तत्काल प्रभाव को हटाया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि अपने काम में लापवाही बरतने के आरोप में फ्रैंड्स कलोंनी के प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार लखेरा को हटाकर रिट सेल में भेज दिया गया है ।
गौतलब है कि बकेवर से पिकअप में कटहल लेकर इटावा मंडी में बेचने जा रहे किसानों के वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में छह किसानों की मौके पर ही मौत हो गयी थी। एक गंभीर रूप से घायल है।

आरोप है कि इस दर्दनाक घटना को लेकर के पुलिस का रवैया बेहद की लापरवाही भरा रहा। स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हादसे के बाद हाईवे के किनारे भरे हुए पानी में जा गिरे किसानों को निकालने में करीब छह घंटे का अधिक वक्त लगा दिया।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव और पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया ने भी पुलिस पर लापरवाही पूर्ण ढंग से काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो बातें पीड़ितों की तरफ से कही जा रही है वह स्पष्ट कर रही है कि इतने बड़े हादसे के बाद पुलिस कर्मियों ने लापरवाही बरती है।

पुलिस लापरवाही ना बरतें तो हो सकता है कि इन किसानों की जान बच जाती। पुलिस ने सही ढंग से सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया जिसके वजह से पानी में डूबे किसानों की जान चली गई